Friday, February 17, 2023

दर्द

 

दर्द मिटता नहीं है इतनी जल्दी,

वक़्त लगता है ज़ख्म भरने में,

आप तो चोट पहुंचाकर चल दिए उस पार,

दरार तो पड़ ही गयी बीच दीवार,

अब तो दूर दूर रहना ही है बेहतर, तुम खुश रहो उस पार,

हम खुश रहेंगे इस पार|


हरीश शेट्टी, शीर्वा


No comments:

Post a Comment

ಸಿದ್ಧಿದಾತ್ರಿ