Friday, February 10, 2023

मेरे दिल को बच्चा ही रहने दो

 



मुझे बच्चा ही रहने दो,

मेरे दिल को बच्चा ही रहने दो,

नहीं समझ में आती है मुझे ये दुनियादारी,

ये द्वेष, लालच, नफरत, धन दौलत की खुमारी,

मुझे इन सब पचड़ों से दूर रहने दो,

मेरे दिल को बच्चा.....


सह नहीं पायेगा ये मेरा नादान दिल आप सबकी ये उपेक्षा,

हँसते रहना, मस्ती करने की है केवल इसकी आशा,

मुझे इस दोगलेपन से दूर रहने दो,

मेरे दिल को बच्चा.....

 

ये दिल तो है केवल प्यार का भूखा,

चाहत है तो सिर्फ खिलखिलाते रहने, नाचने गाने का,

मुझे बस खुल के जीने दो,

मेरे दिल को...


by हरीश शेट्टी, शिरवा

No comments:

Post a Comment

ಚಂದ್ರಯಾನ

  ವಿಶ್ವದಲಿ ಏರಲಿದೆ ಇಂದು ಭಾರತದ ಮಾನ, ಚಂದ್ರನ ಮೇಲೆ ಇಳಿಯಲಿದೆ ಇಂದು ನಮ್ಮ ಚಂದ್ರಯಾನ, ನಮ್ಮ ವೈಜ್ಞಾನಿಕರ ಪರಿಶ್ರಮಕ್ಕೆ ಸಿಗುವುದು ಇಂದು ಉತ್ತಮ ಸ್ಥಾನ,  ಚಂದ್ರನ ಮೇ...