Saturday, August 19, 2023

चलो कहीं चलते है


 चलो कहीं चलते है, 

दुनिया के शोरशराबे से दूर, कहीं एकांत में,

अपने आप को जानने,


अपने आपको थोड़ा वक़्त देने,

अपने अंदर झाँकने,

अपने अंदर के जज्बे को जगाने,

अपने अंदर की बुराइयों को दफ़नाने,


चलो बैठते है किसी नदी के किनारे,

पूरी ताक़त से चिल्लाते है, अपनी हताशा को बाहर कर, अपने आप को शांत करते है,


डूबते हुए सूरज को देखकर, अपने दिमाग में चल रहे

​हलचल को दरकिनार कर,

अपने अंदर नए उत्साह का संचार कर,

एक सकारात्मक सोच के साथ नए सूरज का स्वागत करते हैl


by हरीश शेट्टी शिर्वा

No comments:

Post a Comment

ಚಂದ್ರಯಾನ

  ವಿಶ್ವದಲಿ ಏರಲಿದೆ ಇಂದು ಭಾರತದ ಮಾನ, ಚಂದ್ರನ ಮೇಲೆ ಇಳಿಯಲಿದೆ ಇಂದು ನಮ್ಮ ಚಂದ್ರಯಾನ, ನಮ್ಮ ವೈಜ್ಞಾನಿಕರ ಪರಿಶ್ರಮಕ್ಕೆ ಸಿಗುವುದು ಇಂದು ಉತ್ತಮ ಸ್ಥಾನ,  ಚಂದ್ರನ ಮೇ...